मेरठ, नवम्बर 22 -- दौराला। मयूर हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम पंचायत जलालपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राहुल प्रधान बीटा और जनता इंटर कालेज प्रबंधक अजीत कुमार का ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह ने स्वागत किया। अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री और स्टेशनरी आदि देकर सम्मानित करते हुए उन्हें मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलीम, लक्ष्मी सैनी, पूनम कश्यप, मीनाक्षी सैनी, बबली भाटी, सचिन, दीपक, रश्मि, स्वीटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...