अररिया, नवम्बर 14 -- भरगामा। निज संवाददाता अगर इरादा मजबूत हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं। ऐसा ही कर दिखाया है भरगामा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पाली बढ़ी जया सहाय ने। उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सफलता में परचम लहराने के उपरांत पहली बार उनके गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और मेहनत व लगन की सराहना की। इस दौरान उनके सम्मान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता रानीगंज वाई एन पी डिग्री कॉलेज के प्रचार डॉ अशोक आलोक ने किया, जबकि मंच संचालन समाजसेवी सारथी संजय ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जया सहाय का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी ...