मुजफ्फर नगर, मई 17 -- राजकीय इंटर कॉलेज में सत्र 2024-2025 में मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रीति चौधरी ने चैयरमैन ज़हीर फारूकी को शिल्ड व शाल देकर सम्मानित किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति चौधरी ने कहा कि चेयरमैन जहीर फारूकी ने अपनी निजी आठ बीघा जमीन सरकार को दी है, जिसमें डीएम ने जल्दी ही कॉलेज बनवाने का आश्वाशन दिया है। कक्षा 6 से इंटर तक के मेघावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि कॉलेज में शुद्ध पेय जल की पाइप लाइन पहुंचने का कार्य भी जल्दी किया जाएगा तथा छात्र छात्राओं के लिए पियाऊ भी लगवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, बरखा रानी, साक्षी देशवाल, सभासद आजाद फरीदी, शाह आलम गौड, हाफिज मोहसिन अहमद, इनाम फरीदी, नदीम अहमद मुख्य लोग...