सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओशा (ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन) द्वारा शुक्रवार को सत्र 2024-25 के कक्षा 10 एवं 12 वी के 19 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता डीएम अभिषेक आनंद ने करते हुए विद्यालय के कक्षा 10 वीं के 11 और कक्षा 12 वीं के 8 मेधावियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया। कक्षा-10 में छात्रों में अभय गुप्ता, आसमी शुक्ला, भाव्या गुप्ता, शुभी सिंह, पूर्वी अरतानी, अनिवेशा सिंह, शिखर यादव, नविका सिंह, अमिना आसिम, खुशी कोहली, अनय वर्मा एवं इनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के छात्रों में गर्विता जैन, राशि शुक्ला, व्याख्या शुक्ला, अनन्या गुप्ता, शुखी केसवानी, अधिराज श्रीवास्तव, धैर्य गुप्ता...