गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सोमवार को हिंदी दिवस समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें हिंदी के 56 मेधावी विद्यार्थी और सात शिक्षकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता साहित्यकार और डीयू प्रोफेसर डॉ. विनय विश्वास ने कहा कि हिंदी के के लिए दिल से कार्य करने की जरूरत है। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने कहा कि हिंदी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...