सीतापुर, जुलाई 22 -- बिसवां। अज़ीम मेमोरियल नेशनल महाविद्यालय बिसवां का मेधावी छात्र अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी मास्टर प्रमोद वर्मा, अध्यक्षता शिक्षाविद प्रोफेसर डाक्टर फिदा हुसैन अंसारी एवं संचालन रहबर प्रतापगढ़ी ने किया। कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक फ़हीम खान ने अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर डॉक्टर फिदा हुसैन अंसारी ने कहा कि शिक्षा का हर दौर में महत्व रहा है। मुख्य अतिथि मास्टर प्रमोद वर्मा ने कहा कि बालकों के समान ही बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करें। अतिथियों ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रबन्धक हाजी कलीम खां ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...