उत्तरकाशी, दिसम्बर 20 -- राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार डुंडा में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वर्ष 2025 की परिषदीय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी लक्ष्मी के साथ साथ सामान्य ज्ञान में सुरेंद्र राणा, कार्तिक नौटियाल, अनिका अवस्थी खेलकूद में लक्ष्मी, अमन अवस्थी, हरि भजन, इच्छा राणा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत गेंवला बुद्धि सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि बिरेश सेमवाल सेमवाल, प्रधानाचार्य यशपाल शाह, सोबत सिंह नेगी, स्मिता अवस्थी, शिवानंद अवस्थी, मदन लाल आदि थे। फोटो 01-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...