चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा। रविवार को सदर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम करला जोड़ी पंचायत भवन में ग्रामीण मुंडा गोविंद पुरती की अध्यक्षता में विषय वर्ष 2025 में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण युवा युवतियों को डिक्शनरी दे कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सम्मानित कार्यक्रम में युवा समाज सेवी उमेश पुरती ने कहा कि वर्तमान जितने भी मैट्रिक पास कर लिए कृपया करके 2 या कॉलेजों में जरूर से नामांकन कराएं। इंटर पास युवा युक्तियों को लक्ष्य बना कर चलना जरूरी है तभी केरियर बनेगा। बुजुर्ग समाज सेवी परमेश्वर पुरती ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने आप में कंफीडेंस बहुत ही जरूरी है क्योंकि वर्तमान जनसंख्या बहुत ज्यादा है ग्रामीण मुंडा गोविंद पुरती ने भी सभी को बधाई दिया साथ ही साथ सभी युवा युक्तियों को विशेष रूप से बताया कि आगे की पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में रूखना...