बाराबंकी, अगस्त 10 -- बाराबंकी। जापान में भारत का नाम रौशन करने वाली बाराबंकी की बेटी की वैज्ञानिक सोच के चलते आज पूरे विश्व मे कम लागत वाला धूल रहित थ्रेशर माड़ल का एक बड़ा अविष्कार हुआ है। जिसको दिल्ली में पेटेन्ट किया जा रहा है। ऐसी सोच रखने वाली बाराबंकी के ग्राम डलपुरवा की होनहार बेटी पूजा पाल की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। उक्त विचार आदि शक्ति सेवा संस्थान के बैनर तले संरक्षक सरदार कंवर सिंह पीयूष के नेतृत्व मे बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने होनहार छात्रा को उपहार स्वरुप किताबों को रखने के लिये एक अलमारी भेंट की। इस मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने परिवार की प्रशंसा करते हुये परिजनो को बधाई दी।होनहार बालिका के छोटे भाईयों व बहनों के बेहतर शिक्षा दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया। पं. प्रत्यूष कांत शुक्ल ने कहा कि ग्राम डलपुर...