दरभंगा, दिसम्बर 12 -- सुरहाचट्टी। प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आनंदपुर के प्रांगण में गुरुवार को समाजसेवी जानकी नंदन चौधरी उर्फ बाबा भूतनाथ ने मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मैट्रिक परीक्षा में 451 अंक लाने वाली अरशाना खातून को 3100 व 448 अंक लाने वाली जूही कुमारी को 2100 रुपए देकर प्रोत्साहित किया गया। छात्राओं में किताब, कॉपी व कलम भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी 'बैजू' ने इसकी सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एचएम अरुण कुमार झा व सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश भारद्वाज थे। अध्यक्षता पुर्व मुखिया विजय पासवान तथा संचालन गोपेश झा ने किया। मौके पर एचएम अमरनाथ झा, मुखिया कृष्णकांत चौधरी, राजाराम मिश्रा, मनीष सिंह, उदय पासवान, मुरली मनोहर चौधरी, भीम पासवा...