लखीमपुरखीरी, जनवरी 22 -- औरंगाबाद। विकासखंड पसगवां में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बाईकुआं न्याय पंचायत स्थित संविलियन विद्यालय खूंटीखुर्द में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालयों से 6 मेधावी छात्राओं को टेबिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना चेयरमैन राजेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि खंडविकास अधिकारी पसगवां ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही अनमोल धरोहर है और सभी मेधावी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से जनरल नॉलेज के कई प्रश्न भी पूछे जिनका त्वरित उत्तर प्रकार खंड विकास अधिकारी ने मौजूद छात्राओं का उत्साह वर्धन भी किया। इस दौरान कार्यक्...