लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मंगलवार को ग्राम पंचायत सरैया में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन व मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक ने छह मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 10 होनहार बेटियों को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत व राजेश सिंह चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों और ग्रामवासियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर डॉ सिंह ने गांव के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। गांव के शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की। वहीं 20 सोलर लाइट्स लगाने की घोषणा की। ग्रामीणों के आग्रह पर रामरथ श्रवण यात्रा के तहत अयोध्या दर्शन के लिए तीन बसें भेजने की बात कही। कार्यक्रम में विधायक ने बताय...