प्रयागराज, मई 18 -- रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा में रविवार को प्री-स्कूल दीक्षांत समारोह व मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने सामूहिक नृत्य, गीत, ओजपूर्ण भाषण व नाटकों की प्रस्तुति से दर्शकों को मोह लिया। प्रधानाचार्या इप्शिता चौधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइस चेयरमैन अपूर्व, सीईओ निधि सिन्हा, डॉ. प्राप्ति सक्सेना व पूजा प्रकाश उपस्थित रही। अंत में हेडमास्टर उमंग मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...