कन्नौज, दिसम्बर 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर स्थित आरबी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को समाजसेवियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आरबी पब्लिक स्कूल की छात्रा तनिष्का, अनुभव, साद, श्रेयांश, असीद, अदबिका, रुद्र शुक्ला, लक्ष्य, कबीर, शिवाय, आंशी, सानिध्य, सौरभ, युवराज, पीहू, धैर्य दीक्षित, शिवन्या, टेरेसा, अरहान अली, अलसिफा, माही, मुदस्सीर, देवांशी, विराट, पीहू, जान्हवी, श्रेया शुक्ला, मुस्कान, अभय, इशानी, अवनी, असरा, हर्षवर्धन, अलविना, कृष्णा, अरशद, नायसा, चित्रांशी, सिमरन, आदिल व कामिनी को नेहरू महाविद्यालय की सचिव इंदिरा दुबे, कवियत्री साधना यादव, कवि श्यामकिशोर दुबे, कवि कौशलकिशोर चतुर्वेदी, मदन वर्मा फलक, ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात, हरगोविंद शाक्य हरि, दीपम...