उन्नाव, दिसम्बर 20 -- हिलौली। हिलौली के गांव लउवा सिंघनखेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 के छात्र अल्ताफ, प्राथमिक विद्यालय मोहगंवा कक्षा 5 की छात्रा नम्रता सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट भवानीगंज कक्षा पांच का छात्र रुद्र और उच्च प्राथमिक विद्यालय करदहा का कक्षा आठ का छात्र उमाम ने 18 दिसंबर को मौरावां स्थित आदर्श कंपोजिट विद्यालय में ब्लाक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद अल्ताफ ने शनिवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यापक योगेश कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, राकेश मिश्रा, सर्वेश कुमार, आरती देवी, जफर हुसैन आदि ने हर्ष जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...