गंगापार, जनवरी 24 -- लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्नीक कालेज मांडा खास में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्रों में पुरस्कार वितरित किया गया तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों में टैबलेट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों, अभिभावकों के अलावा संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत चयनित छात्रों में वितरित टैबलेट युवाओं को डिजिटल शिक्षा एवं कौशल विकास में सहायक साबित होंगे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प...