जौनपुर, नवम्बर 12 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। आरबीएस किसान मजदूर इंटर कॉलेज अकोढ़ा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी पंकज मिश्र ने परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और वे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। जो माता-पिता अपने पेट काटकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उन्हें याद रखकर मेहनत करने से कोई भी सफलता से दूर नहीं रह सकता। घोषणा की कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही कॉलेज में अपने निजी संसाधनों से 25 सेट डेस्क-बेंच उपलब्ध कराने की बात कही। अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की, संचालन प्रबंधक सत्यनारायण यादव ने किया। इ...