बलरामपुर, फरवरी 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। पॉयनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकलॉ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रतिभाएं संसाधन की मोहताज नहीं होती हैं। जो बच्चे पूरे लगन के साथ पढ़ाई करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने अतिथियों को बैज लागाकर सम्मान किया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने किया। दूसरे सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ हेमंत तिवारी ने किया। प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने बताया कि वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ...