रांची, जुलाई 21 -- रांची, संवाददाता। मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल में दिल के दौरे से जूझ रहे युवक महेश गुप्ता (46 वर्षीय) की बाइपास ग्राफ्ट एंजियोप्लास्टी कर जान बचाई गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की बाइपास ग्राफ्ट की जोखिम भरी एंजियोप्लास्टी कर जान बचाई गई। इसके साथ ही मेदांता हॉस्पिटल में ग्राफ्ट सर्जरी की शु: हो गई। प्रबंधन ने कहा कि अब राज्य के लोगों को ग्राफ्ट की सर्जरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एंजियोप्लास्टी करने वाले अस्पताल के हृदय रोग विभाग के डॉ विनीत कुमार ने बताया कि मरीज की हृदय गति काफी कम- 25 प्रतिशत और रक्तचाप 80/50 था। उन्होंने कहा कि ग्राफ्ट को सुरक्षित रखने के लिए एक इम्बोलिक प्रोटेक्शन डिवाइस लगाया गया था। ताकि ग्राफ्ट बंद न हो और फटे नहीं। इसके फटने से खून का थक्का नीचे चला...