लखीसराय, नवम्बर 16 -- कजरा, एक संवाददाता। इस साल अच्छी बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई, वहीं मेदनीचौकी के टाल क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गईं। बाढ़ का पानी देर तक ठहर जाने से खेतों में नमी ज्यादा समय तक बनी रही, जिससे रबी फसलों की बुवाई करीब पखवाड़े भर देर से शुरू हो पाई। किसानों का कहना है कि अगर टाल क्षेत्र के से पानी समय पर निकल जाता तो इस बार उत्पादन बेहतर होता और फसलों की हालत भी ठीक रहती। ----- अक्टूबर तक गीले रहे खेत, नवंबर में पकड़ रही रफ्तार बुवाई: आमतौर पर टाल का पानी सितंबर के आखिर तक उतर जाता था, लेकिन इस बार अक्टूबर का महीना गुजर गया और खेत अब भी गीले पड़े रहे। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक केवल करीब 40% खेतों में ही रबी की बुवाई पूरी हो पाई है। टाल के ऊपरी इलाकों में कुछ किसानों ने अक्टूबर के ...