रुद्रपुर, मई 17 -- सितारगंज। किसान ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। मलकीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम दीननगर ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को वह अपने खेत में खाद डालने के लिए गया था। उस दौरान गुरमीत सिंह निवासी ग्राम मझोला का फोन आया कि गुरुनानक नगर गोठा में उसके खेत का पानी आ रहा है। वहां मौके पर मेढ़ काटी हुई थी। मौके पर गुरमीत सिंह व उसके पुत्र मनप्रीत सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। 28 अप्रैल को मन्नू पुत्र गुरमीत सिंह ने शिकायती पत्र वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। मलकीत के बताया कि मारपीट की वीडियो भी उसके पास है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...