बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के गांव काधाखेर अंश तेंदुरा निवासी छोट्टन के मुताबिक, शाम करीब चार बजे पत्नी केता के साथ खेत पर था। तभी गांव के नगरिया पुरवा निवासी दिलीप सिंह अपने भाई राजा सिंह के साथ खेत आया। बोला तुमने मेरी बेरी का पेड़ काटा है और गालीगलौज करने लगे। पेड़ उसके खेत के मेड़ की तरफ लगा था। यह बात बताने पर दिलीप ने पीछे से पकड़ लिया और राजा मारपीट करने लगा। गुहार लगाने पर पत्नी आई तो उसे भी मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...