पीलीभीत, फरवरी 14 -- मेडीकल स्टोर पर दवाई लेने आए युवक ने दवाई न देने पर अभद्रता करते हुए महिला संचालक के साथ मारपीट की। बचाने आए पति की भी पिटाई कर दी। मेडीकल स्टोर में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी वीना गोस्वामी पत्नी ओपी गोस्वामी ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उनका गिरि मेडिकल स्टोर के नाम से नौगवां क्रासिंग शारदा अस्पताल के सामने मेडिकल है। तीन फरवरी को दोपहर दो बजे आशू उर्फ फईम पुत्र इलियास निवासी कांशीराम कालोनी ईदगाह फाटक के पास मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने आया। आशू उर्फ फईम द्वारा मांगी गयी दवाईया न होने के कारण दवाई देने से मना कर दिया गया। इस पर फईम ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर ...