मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के औषधि विभाग के ओपीडी में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। कई मरीज उलझ पड़े। दोपहर तक अफरा-तफरी रही। तेज गर्मी और उमस से मरीज और बेचैन थे। मरीज के परिजनों कहना है कि जिस ओपीडी में तीन से चार डॉक्टरों को बैठना चाहिए, वहां केवल एक डॉक्टर से काम चलाया जाता है। मरीज घंटों इंतजार करते हैं। कई मरीज लाइन में धक्का-मुक्की और गर्मी से परेशान होकर लौट गए। इसी बीच ओपीडी में अफरातफरी की स्थिति को संभालने में अस्पताल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस संबंध में एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की कमी है, लेकिन उपलब्ध डॉक्टर हर मरीज को देखते हैं। किसी मरीज को लौटाया नहीं जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...