दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल विभाग स्थित मेडिसिन विभाग के ओपीडी में एयर कंडीशनर की पाइप फटने से पिछले चार दिनों से फर्श पर पानी बह रहा है। फर्श पर फैले पानी के बीच ही मरीज इलाज कराने की मजबूर हैं। जूते और चप्पलों में लगी कीचड़ से ओपीडी के गलियारे में कीचड़ पसर गई है। फिसलन हो जाने से मरीजों को गिरने के डर से सम्भल कर चलना पड़ रहा है। लागतार गुहार लगाए जाने के बावजूद एसी की पाइप को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों और मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर ओपीडी की सिस्टर इंचार्ज ने सोमवार को अधीक्षक को पत्र लिखकर उन्हें वहां की स्थिति से अवगत करा दिया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि ये समस्या चार सितंबर से जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पाइप को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने संबंधित व्यक्ति से ...