दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के आईसीयू को जीर्णोद्धार के लिए शनिवार को खाली करा दिया गया। आईसीयू में इलाजरत 13 मरीजों को चिकित्सक की निगरानी में विभाग के पुराने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। आवश्यक सामान को भी शिफ्ट करने का काम शाम तक पूरा कर लिया गया। आईसीयू के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने तक मरीजों के इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अत्यंत गंभीर मरीज जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत है, उनका इलाज न्यू सर्जिकल बिल्डिंग के छह बेड के आईसीयू में शुरू कर दिया गया है। वहीं अन्य मरीजों का इलाज मेडिसिन विभाग के पुराने आईसीयू में किया जा रहा है। दोनों जगहों पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि मेडिसिन विभाग के आईसीयू के जीर्णोद्धार के लिए मेडिसिन विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र...