नई दिल्ली, जून 17 -- अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने अपने फिटनेस रूटीन और वर्कआउट पर बात की। अक्षय कुमार ने बताया कि वह मेडिटेशन नहीं करते हैं।"वर्कआउट ही मेडिटेशन है" - अक्षय कुमार अक्षय कुमार से पिंकविला ने पूछा कि क्या वह भगवान शिव के गाने को मेडिटेशन के दौरान सुनते हैं या वर्कआउट के समय? तो अक्षय कुमार ने कहा, "मेडिटेशन, वर्कआउट है। सच कहूं तो वर्कआउट ही मेडिटेशन है।" वर्कआउट प्लेलिस्ट फिर 'कन्नप्पा' के डायरेक्टर विष्णु मंचु ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार के पास भगवान शिव के गानों की एक प्लेलिस्ट है, जिसे वे अपने वर्कआउट के दौरान सुनते हैं। विष्णु ने कहा, "मुझे उनके भगवान शिव के गानों का कलेक...