फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वचविद्यालय जटवारा जदीद में आयोजित सगोष्ठी मे केंद्र संचालिका बीके शोभा ने कहा कि मेडिटेशन में बहुत बड़ी ताकत है। मेडिटेशन करना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। रामअवतार कुशवाहा ने कहा कि हमारा जीवन श्रेष्ठ ने इसके लिए हर किसी को चिंतन करना चाहिए। सुआलाल मिश्र ने कहा कि जैसा हम करेंगे वैसा ही हम पायेंगे। दुख देने से दुख होता हैऔर सुख देने से सुख होता है। सत्यनरायन ने भी बात रखी। इटावा से आयीं सुधा बहन, सुनील, अजय, संतोष, हेमचंद्र आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...