नोएडा, सितम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरुवार यानी आज से आयोजित होने वाले इंडिया मेडिटेक एक्सपो 2025 में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) भी सेक्टर-28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेशकों को आकर्षित का प्रयास करेगा, यहां प्रदर्शनी लगाकर परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। यमुना प्राधिकरण ने पॉलीमेड मेडिकल डिवाइस, एलपीसी हेल्थकेयर, अगात्सा सॉफ्टवेयर, सर्जिकल टेक्नोलॉजीज, एपीसी प्राइवेट लिमिटेड और यूनिवर्सल मेडिकेयर जैसी नामी कंपनियों को भूखंड आवंटित किए हैं। यह कंपनी सर्जिकल उपकरण, डायग्नोस्टिक मशीनें और स्वास्थ्य तकनीक से जुड़े उपकरण तैयार करेगी। वर्तमान में मेडिकल डिवाइस पार्क में 89 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, 21 भूखंडों की योजना जारी है, जो जल्द ही आवंटित हो जाएं...