लखीसराय, जुलाई 15 -- कजरा। बारिश का मौसम होने के कारण कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है। मच्छरों ने लोगों के रात की नींद छीन ली है। खास करके पहाड़ी पार आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मच्छरों के आतंक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बारिश का पानी गड्ढों में भर जाने के कारण मच्छरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मेडिकेटेड मछरदानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...