गंगापार, फरवरी 26 -- महाकुम्भ की वजह से जहां किसानों को खेत में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रही है, वहीं क्षेत्र के विभिन्न दवा की दुकानों पर विभिन्न बीमारियों की दवाओं का अभाव हो गया है। दवा स्टोरों पर दवा का अभाव होने से मरीज दवा पाने के लिए दवा की दुकानों का चक्कर काट रहे हैं। एक दवा व्यवसाई ने बताया कि कई दिनों से उनकी दुकान पर सिपलाक्स टी जेड, सिरफ एमलोकाइंड ऐंटी सहित सर्दी जुकाम सहित अन्य दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इन दवाओं के लिए मरीज परेशान हैं। बताया कि मौसम के बदलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पतालों में भारी संख्या में सर्दी जुकाम सहित सांस के मरीज पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...