मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुशहरी। सीएचसी परिसर में मेडिसिन स्टोर रूम के पास मेडिकल कचरे का अंबार लगा है। इससे दुर्गंध फैल रही है। स्टोर इंचार्ज अखिलेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी अस्पताल में सफाई के बाद प्रसव कक्ष, ओपीडी और पैथोलॉजिकल लैब से निकलने वाला कचरा मेडिसिन स्टोर के पास फेंक देते हैं। अस्पताल मैनेजर और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रीति प्रसाद को कई बार कचरा हटवाने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। इधर, प्रीति प्रसाद ने कहा कि मेडिसिन स्टोर रूम के पास कचरा फेंके जाने की शिकायत मिली है। सफाई कर्मचारियों को सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...