गंगापार, जून 20 -- क्षेत्र के इरादतगंज बाजार स्थित हाईवे पर एक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी बुलेट को गुरुवार की देर रात चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने बुलेट चोरी की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज गांव निवासी उमाकांत यादव का इरादतगंज बाजार में मेडिकल स्टोर है। रोज की तरह उमाकांत बुलेट मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी कर अंदर सो रहे थे। गुरुवार की देर रात अज्ञात चोर बुलेट को पैदल ही कुछ दूर सुनसान जगह पर ले गए और स्टार्ट करके सड़क पर निकले तभी गश्त पर निकली पुलिस की नजर पड़ी पुलिस ने टोका टाकी किया लेकिन चोर बुलेट लेकर भाग निकले। इसी बीच पुलिस को एक बाइक पास में ही लावारिश हाल में मिली। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई और जांच कर रही है। पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि उक्त बाइक भी चोरों की ही है। पुलिस के आ...