गाज़ियाबाद, जून 18 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपये चुरा लिए। शक्तिखंड तीन में रहने वाले अनिल तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि खोड़ा के इंदिरा विहार में उनका मेडिकल स्टोर है। 15 जून की सुबह वह मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अंदर गल्ले में रखे 60 हजार रुपये गायब थे। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तड़के चार बजे मेडिकल स्टोर के आसपास कुछ संदिग्ध युवक दिख रहे हैं। आशंका है कि इसी समय चोरी की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...