चम्पावत, दिसम्बर 5 -- चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान औषधि नियंत्रण विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने दवाओं के भंडारण, लाइसेंस ओर विक्रय से संबंधित जानकारी हासिल की। फर्म स्वामियों को बिना डॉक्टर की सलाह के दवा नहीं देने और सीसीटीव फुटेज की रिकॉर्डिंग कम से कम 45 दिन तक सुरक्षित रखने के निदेश दिए। टीम में प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते, औषधि निरीक्षक हर्षिता, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...