काशीपुर, मई 19 -- काशीपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ काशीपुर और जसपुर के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। सोमवार शाम यूएस नगर के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और नैनीताल की मीनाक्षी बिष्ट ने टीम के साथ काशीपुर व जसपुर में स्थित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। नीरज कुमार ने बताया कि काशीपुर में डॉक्टर लाइन स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर और मॉडर्न मेडिकल स्टोर संचालक दवा खरीद-फरोख्त के अभिलेख नहीं दिखा सकें। दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। वहीं डॉक्टर लाइन में आदर्श मेडिकल स्टोर संचालक औषधि खरीद के बिल नहीं दिखा सके। उन्हें औषधि बिल दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जबकि गंगे बा...