बागेश्वर, मार्च 19 -- गरुड़। थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे की रोकथाम व जागरुकता अभियान चलाया। थाना क्षेत्रातंर्गत दवा कंपनी और मेडिकल स्टोर रूम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह के साथ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान मेडिकल स्टोररूमों में कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को नशे की सामग्री के दुष्प्रभावों से अवगत व जागरूक कराते हुए उसकी बिक्री करने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने क्षेत्र में नशा उन्मूलन के दृष्टिगत नशे का कारोबार करने वालों को सख्त संदेश देते हुए लगातार चेकिंग व वैधानिक करवाई की चेतावनी दी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...