सोनभद्र, जुलाई 29 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी निखिल यादव और ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने मंगलवार को सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र के समीप चल रहे ड्रग सेंटर की जांच की। उन्होंने आधे घंटे जांच में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संचालक को कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक समेत सह कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम ने एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर पहुंच कर आधे घंटे तक जांच किया। अधिकारियों के धमकने की खबर सुनते ही अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक धड़ाधड़ शटर गिराकर भूमिगत हो गए। एसडीएम ने बताया कि मेडिकल स्टोरों की जांच में कई खामियां पाई गई, जिसे जल्द सुधारने के निर्देश दिया गया है। वहीं कुछ खामियों पर संबंधित विभाग को कारवाई के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यवाही दि...