सोनभद्र, जनवरी 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में नशे के बढ़ते प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। नशे में इस्तेमाल किए जा रहे एविल, नशा और अन्य प्रतिबंधित इंजेक्शनों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक गोपनीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिलेभर के मेडिकल स्टोरों की औचक और गुप्त तरीके से जांच करेगी तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में एविल व अन्य इंजेक्शनों का नशे के रूप में दुरुपयोग तेजी से बढ़ा है। युवा वर्ग के साथ-साथ अन्य तबके में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था और सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर मेडिकल स्टोरों की ...