रुद्रप्रयाग, नवम्बर 14 -- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह की मौजूदगी में मेडिकल स्टोंरों का निरीक्षण किया। सेफ ड्रग्स, सेफ लाइफ, सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन अभियान को लेकर दवा विक्रेताओं को कई जरूरी निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक अमित आजाद द्वारा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां और उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में पूछताछ की गई। साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। टीम ने कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि दवा प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट की मौजूदगी जरूरी है। समय-सम...