रामपुर, फरवरी 16 -- औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक नंदिनी यादव ने सिविल लाइंस के निकट स्थित न्यू सिविल मेडिकल स्टोर एवं पब्लिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू सिविल मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंध सिरप पाए गए, जिसको नियमानुसार सीज किया गया। मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी करते हुए 20 दिन के लिए बंद कराया और सीज की गईं दवाओं के क्रय बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा है। औषधि निरीक्षक ने चार औषधिओं का नमूना संग्रहित कर नियमानुसार जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...