अलीगढ़, अप्रैल 23 -- अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता मेडिकल कॉलेज में गोलीबारी घटना से आहत होकर रेजीडेंस और जूनियर रेजिडेंस डॉक्टरों हड़ताल कर दी है। डॉक्टरों ने अपनी मांग पत्र रखी जिसपर प्रॉक्टोरियल टीम से सहमति नहीं बन सकी। डॉक्टर कार्य बहिष्कार आरडीए सेंटर रवाना हो गए। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी में आए दो मरीज तड़पते रहे पर किसी ने उन्हें भर्ती नहीं किया। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात संभल और अलीगढ़ छात्र गुटों में मारपीट और गोलीबारी घटना के बाद डॉक्टर सहमे हुए हैं। मेडिकल की इमरजेंसी में गोली चलने को लेकर डॉक्टरों में रोष और भय दोनों ही बना हुआ है। गोलीबारी की घटना के बाद देर रात डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। डॉक्टरों को कहना था कि वह अपने चेंबर और इमरजेंसी में भी सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी आता है गोली चला देता है। दीवार पर गोली के निशन द...