पटना, दिसम्बर 17 -- मेडिकल में नामांकन के नाम पर अजंता कॉलोनी केसरी नगर के एक युवक से 20.86 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। इस बाबत पीड़ित ने 12 दिसंबर को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने गत जून में मेडिकल में दाखिले के लिए गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान एक वेबसाइट पर उनकी नजर पड़ी जिसमें मेडिकल में दाखिले से संबंधित जानकारी दी गई थी। इंस्ट्राग्राम पर भी एमबीबीएस काउंसलिंग से संबंधित कई पोस्ट शेयर किए गए थे। बदमाशों ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और उसने बताया कि हमारी संस्था सीतापुर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराती है। हमारा ऑफिस लखनऊ में है जहां से दाखिले की प्रक्रिया होती है। जालसाज ने जुलाई में उन्हें अपने ऑफिस बुलाया। वहां पीड़ित की मुलाकात अभिनव शर्मा नाम के एक शख्स से हुई। उसने दाखिले के लिए 20 लाख रुपए की ...