झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। नबाबाद थाना क्षेत्र में सनसनीखेज खेज मामला सामने आया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात साइलेंट जोन व हाई सिक्योरिटी से लबरेज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज कैंपस में चोरों ने दो सीनियर डॉक्टरों के घरों के ताले चटका डाले। यही नहीं करीब छह डॉक्टर्स के घरों में रेकी कर सीधे-सीधे सुरक्षा तंत्र को चुनौती दे डाली। वहीं वारदात के बाद दहशत का माहौल है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरों की धमाचौकड़ी के बाद कैंपस में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मेडिकल कॉलेज कैंपस में सीनियर डॉक्टर रामबाबू व डॉ. सुशीला खड़कवाल के घर हैं। बीती रात दोनों मकान सूने थे। आधी रात के बाद बदमाश सीढियों के सहारे ऊपर चढ़े। पहले उन्होंने डा. रामबाबू फिर डा. सुशील खड़कवार के घर के ताले तोडे़। हालांकि यहां...