नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेड़ा इलाके में पुलिस वैन से कूदने के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। सूत्रों की मानें तो सिर पर लगी अंदरूनी चोट से युवक की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड की ओर से जल्द रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि युवक की गाड़ी से कूदने या फिर पिटाई से जान गई है। कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया है। विसरा जांच के लिए संरक्षित रख लिया है। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि सिर में अंदरूनी चोट लगने से युवक की मौत हुई है। चोट के सही कारणों क...