फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। जनपद में एसआईआर को लेकर के जनपद का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सर्वे के कार्य में लगे बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित किया है। मेडिकल बोर्ड ब्लॉक स्तर पर सक्रिय रहेंगे। किसी भी कर्मचारी के गंभीर रूप से बीमार होने पर तत्काल उसे उपचार मुहैया कराने के साथ अस्पताल में रेफर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने बताया कि मतदाता सूची सर्वे के दौरान कई कर्मचारियों की हालत बिगड़ने को लेकर शासन के निर्देश पर इस तरह का फैसला लिया है। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है जो पूरी तरह विकास खंड स्तर पर सक्रिय रहेगा। उपचार संबंधी सभी दवाओं के साथ में यह टीमें पूरी तरह अलर्ट रहेंगी। जहां भी सूचना मिलेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर मौजूद...