मोतिहारी, जुलाई 27 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल में जारी हुए चार दर्जन से अधिक मेडिकल फिटनेस का दिया गया प्रमाण पत्र जांच के घेरे में आ गया है। इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है । जांच में एक ऐसा मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र मिला है जिसको देख टीम चकित रह गई। बताते हैं कि मेडिकल प्रमाण पत्र में आंख का फिटनेस प्रमाण पत्र नेत्र रोग विशेषज्ञ के बजाय एक जेनरल फिजिशियन मेडिसिन के द्वारा दी गई है। इसको लेकर जांच टीम सख्त हो गई है। जारी प्रमाणपत्र के फॉर्म सहित संबंधी डॉक्टर से भी जानकारी मांगी गई है कि उनका हस्ताक्षर सही है या नहीं। इसके अलावा सदर अस्पताल के काउंटर से मिल रहे मरीज के पर्चा के फॉर्म की भी जानकारी मांगी जा रही है कि उक्त डेट को इस आदमी के नाम से पर्चा यानि फॉर्म निकला था या नहीं। बताया जाता है कि मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए हर रोज द...