गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- मुरादनगर। मेडिकल पॉलिसी दिलाने के नाम पर मेरठ निवासी एक युवक से 31 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मेरठ के थाना इंचौली के गांव कस्तला शमशेर निवासी अंकुर शर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात मुरादनगर निवासी एक युवक से हुई। आरोपी ने मेडिकल पॉलिसी कराने के नाम पर 30,780 रुपये ले लिए। पता करने पर कोई पॉलिसी नहीं हुई है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...