मेरठ, जून 15 -- मेडिकल क्षेत्र में सैलूनों से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को एसएचओ मेडिकल शीलेश कुमार ने पूरे क्षेत्र में खुले सैलूनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। एसएचओ शीलेश कुमार ने बताया कि सैलून संचालन के कुछ नियम निर्धारित हैं। इसके तहत प्रत्येक सैलून संचालक को अपने यहां आने वाले ग्राहकों की आईडी समेत जानकारी रखना जरूरी है। इसके अलावा हर सैलून में रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाना भी जरूरी है। इन दोनों चीजों को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया था। मेडिकल क्षेत्र में कुल पांच सैलून आते हैं। कई के यहां सीसीटीवी मुख्य गेट पर नहीं मिला है, जिस कारण उन्हें चेतावनी देकर जल्द से जल्द कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राहकों का विवरण भी प्रमुखता से दर्ज करने के लिए कह...