अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- सद्दरपुर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज से रविवार की रात्रि मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बताया जाता है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर जमुनीपुर के प्रधान सुखराम के बाबा राम कुमार मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। वह बाइक से खाना लेकर अस्पताल गए थे। जब बाहर आए तो बाइक चोरी हो चुकी थी। पीड़ित प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बाइक की सुरागरसी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...